
ग्रीनफील्ड अकैडमी में नशा मुक्ति जागरूकता रैली—बच्चों ने बुलंद आवाज़ में दिया समाज को संदेश
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 20 नवम्बर 2025, गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक भव्य एवं जागरूकता से परिपूर्ण रैली का आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायी रैली में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जिम्मेदारी की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रैली के दौरान बच्चों ने प्रभावशाली और बुलंद नारों के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनने का संदेश दिया। उनके जोशीले स्वर न केवल वातावरण में गूंजे, बल्कि लोगों के मन को भी जागरूकता से भरते चले गए। पूरे कार्यक्रम का माहौल ऊर्जा, सकारात्मकता और सामाजिक चेतना से ओत-प्रोत रहा।
कार्यक्रम की गरिमा सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति से और भी बढ़ गई। इनमें शामिल रहे—
-
श्रीमती मीना रावत (कनिष्ठ प्रमुख, रामनगर)
-
श्री नरेंद्र सिंह रावत (क्षेत्र पंचायत सदस्य, दूल्हेपुरी)
-
श्रीमती ममता सनवाल (ग्राम प्रधान, दूल्हेपुरी)
-
श्री प्रकाश चंद्र मठपाल (ग्राम प्रधान, पीरुमदारा)
-
श्रीमती लक्ष्मी लखचोरा
-
श्री सत्य पटवाल
-
श्रीमती शशि पटवाल
-
चौकी इंचार्ज के प्रतिनिधि के रूप में श्री गगनदीप सिंह एवं श्री रतन सिंह रावत
विद्यालय के निदेशक श्री गौरव रावत, प्रधानाचार्य श्रीमति कंचन बिष्ट तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
विद्यालय की ओर से आयोजित यह रैली न केवल छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिक मूल्यों को मजबूत करती है, बल्कि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त संदेश भी देती है।
यह प्रयास समाजहित के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और सराहनीय है।






















