उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

वाहनों के टेक्निकल खराबी भी बन रही है जाम का कारण, रुक गईं गाड़ियाँ, लेकिन नहीं रुका नैनीताल पुलिस का जज़्बा पुलिस दिन-रात सड़कों पर तैनात रहकर यातायात कर रही दुरुस्त

Spread the love

वाहनों के टेक्निकल खराबी भी बन रही है जाम का कारण, रुक गईं गाड़ियाँ, लेकिन नहीं रुका नैनीताल पुलिस का जज़्बा,  पुलिस दिन-रात सड़कों पर तैनात रहकर यातायात कर रही दुरुस्त

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

नैनीताल।
वीकेंड के दौरान जनपद नैनीताल में पर्यटकों और श्रद्धालुओं का भारी आवागमन देखने को मिल रहा है। नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, कैंचीधाम जैसे प्रमुख स्थलों की ओर लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव के बावजूद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में उत्कृष्ट प्रबंधन दिखाया है।

यह भी पढ़ें 👉  सेंट जोसेफ अकादमी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ₹10 लाख — मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार, कहा आपदा प्रभावितों की मदद में होगा सार्थक योगदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस ने प्रभावी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। सभी थाने, चौकियों और यातायात कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन व पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शटल सेवा से राहत

कैंचीधाम की ओर बढ़ रहे वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में विशेष शटल सेवा शुरू की है—
🔹 नैनीताल व ज्योलीकोट से आने वाले वाहनों को भवाली सेनिटोरियम पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है, जहाँ से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जा रहा है।
🔹 वहीं, भीमताल मार्ग से आने वाले वाहनों को विकास भवन पार्किंग में रोककर आगे शटल सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

तकनीकी खराबी पर त्वरित कार्रवाई

भीमताल तिराहे व काठगोदाम क्षेत्र में 3–4 वाहनों (02 डंपर, 01 ट्रेवलर) के अचानक खराब हो जाने से कुछ समय के लिए यातायात धीमा हुआ, लेकिन पुलिस टीमों ने तत्परता दिखाते हुए वाहनों को किनारे लगवाया और ट्रैफिक को जल्द सामान्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावितों संग मनाई दीपावली, कहा— सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है।

एसएसपी की अपील

एसएसपी श्री मीणा ने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें, अनावश्यक पार्किंग से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि “वीकेंड में हल्का ट्रैफिक दबाव सामान्य है, पुलिस पूरी मुस्तैदी से लोगों की सुविधा के लिए कार्यरत है।”

वर्तमान में जनपद नैनीताल में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित है और पुलिस द्वारा लगातार निगरानी, सहायता व मार्गदर्शन का कार्य किया जा रहा है।

पुलिस कंट्रोल रूम संपर्क:
📞 9411112979 (नैनीताल)