रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 24 यूके गर्ल्स बटालियन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे,विशिष्ट अतिथि चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।एएनओ लेफ्टिनेंट(डॉ.)कृष्णा भारती ने अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
कैडेटों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर गीत, ग्रुप डान्स,मिमिक्री और हास्य ने सब को प्रफुल्लित कर दिया।प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त व लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी द्वारा उत्कृष्ट कैडेट कविता,अंजू, तेजना एवं दीक्षा को उनके विशेष योगदान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने समस्त कैडेटों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने कैडेटों की एनसीसी के प्रति निष्ठा की सराहना की।चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर जी.सी.पन्त ने सभी कैडेटों को एकता,अनुशासन व सत्यनिष्ठा से भविष्य में सदैव आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।लेफ्टिनेंट (डॉ.)डी.एन. जोशी ने कैडेटों को बताया कि हमें राष्ट्रीय कैडेट कोर के रूप में एक ऐसा मंच मिला है जो हमें अनुशासित, आज्ञाकारी व जिम्मेदार बनाने में सहायता करता है।
इसके द्वारा कैडेट में नेतृत्व, सामूदायिक कार्य, सहभागिता, व्यक्तित्व विकास, परोपकारिता व राष्ट्र भक्ति का संचार होता है जिससे हम अपने देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्णा भारती द्वारा सभी कैडेटों से एनसीसी के गुणों को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा गया जिससे ना केवल अपना बल्कि देश का संपूर्ण विकास हो सके।मंच संचालन सीनियर अन्डर ऑफिसर सन्जना बिष्ट द्वारा किया गया।