उत्तराखंड क्राइम रामनगर

त्योहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्ती — हलदुआ चेकपोस्ट पर दर्जनों वाहनों की जांच, लिए गए 6 नमूने

Spread the love

त्योहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्ती — हलदुआ चेकपोस्ट पर दर्जनों वाहनों की जांच, लिए गए 6 नमूने।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

हल्द्वानी। आयुक्त एवं अपर आयुक्त, संयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन, देहरादून और जिलाधिकारी नैनीताल एवं उपजिलाधिकारी रामनगर के दिशा-निर्देश पर आज सुबह 5 बजे से 11.30 बजे तक हलदुआ फॉरेस्ट चेकपोस्ट पर दर्जनों वाहनों की सघन जांच की गई।

निरीक्षण में सरकारी एवं प्राइवेट बसों, छोटे हाथी और अन्य वाहनों से जिनमें खाद्य पदार्थ जैसे दूध, दही, क्रीम, पनीर और खोया लाए जा रहे थे, कुल 150 लीटर दूध, 60 किलो पनीर, 40 किलो क्रीम और 25 किलो मावा बरामद किया गया। संदेह के आधार पर कुल 6 नमूने (दूध, पनीर, दही और खोया) प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोने की चमक में अंधे हुए लुटेरे — जसपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश"

निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारियों को निर्देश दिए गए कि वे गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचें, बिना बिल के खरीद न करें और स्टॉक का विवरण रखें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है और किसी भी स्थिति में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त के निर्देश पर जनपद में संयुक्त टीमों का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन कार्यवाही कर रही हैं और रिपोर्ट सीधे आयुक्त कार्यालय को भेजी जा रही हैं। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि कहीं भी संदेहास्पद खाद्य सामग्री की बिक्री देखी जाए, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की तत्परता – 24 घंटे में चोरी का मामला सुलझाया, मोबाइल बरामद

निरीक्षण टीम में शामिल थे: वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान, राजस्व विभाग से आर.आई. हरीश चंद्र यादव, आर.एस.आई. गौरव विन्वल, पुलिस विभाग से एस.आई. प्रेम बल्लभ जोशी और अन्य अधिकारी।