*कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह के द्वितीय दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित*
रोशनी पांडे संपादक
वन्य प्राणी सप्ताह (1 से 7 अक्टूबर) के अंतर्गत आज द्वितीय दिवस पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर डॉ. साकेत बड़ोला, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” का गायन कर उनके सत्य, अहिंसा एवं धर्म के जीवन सिद्धांतों को स्मरण किया तथा उन्हें आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपनिदेशक श्री राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन श्री अमित ग्वासीकोटी, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी श्री नवीन पांडे (बिजरानी रेंज), श्री ललित आर्य (इको टूरिज्म यूनिट), श्री प्रमोद त्रिपाठी (रिसर्च यूनिट) सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात लदूवा से ढिकुली तक वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में वेस्ट वॉरियर, जिम कॉर्बेट जनरल मैनेजर एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी एवं सर्पदुली रेंज की टीमों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय कलाकार श्री सुरेश लाल द्वारा वन विश्राम भवन रामनगर में विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं हेतु स्केचिंग कार्यशाला आयोजित की गई। बच्चों ने इस कार्यशाला में कलाकार से चित्रांकन की बारीकियाँ सीखी और स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।
इसी क्रम में रिजर्व के अन्य रेंजो में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत व्यापक सफाई कार्यक्रम चलाए गए। साथ ही सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) का समापन भी आज किया गया।
कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र, कालागढ़ में भी दोनों महान विभूतियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कालागढ़ स्थित हाथी कैंप में विशेष “हाथी सेवा कार्यक्रम” का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्री बिंदर पाल (एसडीओ कालागढ़), श्री इंद्र सिंह बिष्ट (वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण केंद्र), श्री नंदकिशोर रुवाली (वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ रेंज) सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
यह आयोजन महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके बताए सिद्धांतों की स्मृति में आयोजित किया गया, जिससे स्टाफ एवं आमजन के मध्य सेवा, स्वच्छता एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार हो सके।
