उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नकल माफियाओं पर सीएम धामी का सख्त रुख – बोले, किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Spread the love

नकल माफियाओं पर सीएम धामी का सख्त रुख – बोले, किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार ने कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है। इससे कुछ नकल और कोचिंग माफियाओं को परेशानी होने लगी है और वे सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम धामी ने सख्त चेतावनी दी कि ऐसे माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही इनके षड्यंत्र का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मिलेगा बल

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 जुलाई 2021 को जब उन्होंने पदभार संभाला, उस समय विभिन्न विभागों में करीब 22 हजार पद खाली थे। अब सरकार के प्रयासों से 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है और इसमें एक भी परीक्षा नकल से प्रभावित नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  “धामी सरकार एक्शन में — प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश”

उन्होंने रविवार को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर भी प्रतिक्रिया दी। सीएम धामी ने कहा कि यह पेपर लीक जैसा मामला नहीं है, बल्कि नकल माफियाओं की साजिश है। पूर्व में भी ऐसे षड्यंत्र हुए हैं, लेकिन सरकार ने सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से कराकर इन माफियाओं के इरादों पर पानी फेर दिया है।