“सीएम धामी का अल्मोड़ा वासियों को तोहफ़ा – हेली सेवा, क्रिटिकल केयर ब्लॉक और हस्तशिल्प ग्राम की घोषणा”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
अल्मोड़ा को मिला विकास का पैकेज – 146 करोड़ से जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण, 922 करोड़ से सड़क चौड़ीकरण, 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगात
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला हमारी लोक आस्था, संस्कृति और पहचान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक महत्व का नहीं, बल्कि आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भी मंच है।
उन्होंने बताया कि 2026 में होने वाली मां नंदा राजजात यात्रा को भव्य रूप में मनाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। सरकार इस 12 वर्षीय यात्रा को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत अपनी सांस्कृतिक धरोहरों के पुनरुत्थान के अमृतकाल से गुजर रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार भी धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण और धरोहरों की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।
धार्मिक और विकास परियोजनाओं का ऐलान
सीएम धामी ने बताया कि मानसखंड पर्वत माला मिशन के तहत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण पर तेजी से काम चल रहा है। जागेश्वर मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रथम चरण में 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा बेस अस्पताल का नया भवन बन रहा है। सोमेश्वर में 100 बेड के उपजिला चिकित्सालय में 50 बेड का निर्माण कार्य चल रहा है। गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु अल्मोड़ा में 50 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक और महिला चिकित्सालय का अपग्रेडेशन लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
सड़क, पर्यटन और सिंचाई योजनाओं पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिछले 3 वर्षों में अल्मोड़ा जिले में 248 किमी सड़कों का निर्माण हुआ है। इसके अलावा 922 करोड़ रुपये की लागत से अल्मोड़ा–बागेश्वर सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी दी गई है।
पर्यटन को बढ़ावा देने और आवागमन सुगम बनाने के लिए उड़ान योजना के अंतर्गत हेली सेवाएं शुरू की गई हैं। जनपद में 25 से अधिक स्थानों पर पार्किंग स्पॉट निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही, सिंचाई को लेकर सदी महर गाँव में 12 करोड़ से अधिक की लागत से लिफ्ट पंपिंग योजना चलाई जा रही है।
आजीविका और सामाजिक सशक्तिकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि ’एक जनपद दो उत्पाद’, ’मिलेट मिशन’ और ’वोकल फॉर लोकल’ जैसी योजनाओं से स्थानीय कारीगरों और किसानों की आजीविका को मजबूती मिलेगी। अल्मोड़ा में ’नंदा देवी हस्तशिल्प ग्राम’ की स्थापना भी की जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय लिया है और अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को साकार करने के लिए अल्मोड़ा में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना भी की गई है।

