उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

सीएम धामी ने पलटन बाजार से दी स्वदेशी अपनाने की अपील, ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने का किया आह्वान

Spread the love

सीएम धामी ने पलटन बाजार से दी स्वदेशी अपनाने की अपील, ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने का किया आह्वान

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पलटन बाजार में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर स्वदेशी स्टिकर लगाए और व्यापारियों व नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  कपकोट आपदा: जिला प्रशासन ने जान जोखिम में डालकर संभाली कमान, राहत शिविरों में पहुँची तात्कालिक सहायता

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है। स्थानीय उत्पादों के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  “सीएम धामी का अल्मोड़ा वासियों को तोहफ़ा – हेली सेवा, क्रिटिकल केयर ब्लॉक और हस्तशिल्प ग्राम की घोषणा”

सीएम धामी ने व्यापारियों से अपनी दुकानों पर स्वदेशी नाम पटिकाएं लगाने का आग्रह किया और कहा कि “स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से न केवल धन देश में रहेगा, बल्कि भारत वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त बनेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव: SSP नैनीताल ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी संघों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और नागरिक मौजूद रहे। सभी ने स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहे।