उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

एनसीसी से व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है – अंजलि गोस्वामी

Spread the love

एनसीसी से व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है – अंजलि गोस्वामी

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 24 यूके गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट अंजलि गोस्वामी कजाकिस्तान में आयोजित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटने के बाद मंगलवार को जब महाविद्यालय पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे ने अंजलि को सम्मानित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल पीएनजी कॉलेज बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि अंजलि ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुई 23वीं पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ

इस अवसर पर अंजलि ने कहा कि “एनसीसी से जुड़ने से व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करने जैसे अवसर प्राप्त होते हैं।” उन्होंने युवाओं से एनसीसी से जुड़ने और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्णा भारती ने बताया कि अंजलि का चयन कड़ी प्रतियोगिताओं और विभिन्न मानकों को पार करने के बाद हुआ। यह कार्यक्रम एनसीसी द्वारा आयोजित एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समझ को बढ़ावा देना है।

अंजलि की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस. मौर्या, 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के प्रभारी कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र शर्मा, एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्णा भारती, 79 यूके बटालियन के एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी.एन. जोशी, प्रो. अनीता जोशी, प्रो. अनुमिता अग्रवाल सहित समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  “सीएम पुष्कर सिंह धामी को सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति”

कार्यक्रम के दौरान पूरा महाविद्यालय उत्साह और गर्व की भावना से सराबोर रहा।