उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर का 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न

Spread the love

सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर का 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। कोसी घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर का 21वां स्थापना दिवस 26 व 27 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बादल फटने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री धामी सख्त – जिलाधिकारियों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश

दोनों दिन सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ी। भक्तों ने श्री बालाजी महाराज के दिव्य दर्शन किए और भंडारे का प्रसाद एवं 5100 लड्डुओं का प्रसाद ग्रहण किया। भगवान की लीलाओं का सजीव चित्रण आकर्षक झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

यह भी पढ़ें 👉  कपकोट आपदा: जिला प्रशासन ने जान जोखिम में डालकर संभाली कमान, राहत शिविरों में पहुँची तात्कालिक सहायता

मंदिर के महंत डॉ. शुभम गर्ग ने श्री हनुमान चालीसा की विस्तृत व्याख्या करते हुए इसकी कथा का अनोखा रूप भक्तों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी को प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने की प्रेरणा दी।

सैकड़ों भक्त भजनों की धुन पर झूमते रहे और पूरे मंदिर परिसर में भक्ति का वातावरण गूंजता रहा। इस भव्य आयोजन में मंदिर के सैकड़ों सेवक दिन-रात सेवा में लगे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ की बेटी सीमा आर्या ने दिखाई आत्मनिर्भरता की राह, दो को दिया रोजगार

अंत में महंत डॉ. शुभम गर्ग ने सभी श्रद्धालुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।