उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नैनीताल में हुई अपराध समीक्षा बैठक, SSP-SP को एडीजी अपराध ने दिए सख्त निर्देश

Spread the love

नैनीताल में हुई अपराध समीक्षा बैठक, SSP-SP को एडीजी अपराध ने दिए सख्त निर्देश

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

आज दिनांक 21.08.2025 को  वी0 मुरुगेशन, एडीजी अपराध एवम् कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल के मीटिंग हॉल में कुमाऊं परिक्षेत्र के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान निम्न निर्देश दिए गए:-

👉 मीटिंग के प्रारंभ में कुमाऊं रेंज के जनपदों में घटित अपराधों के अनावरण और अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाहियों का तुलनात्मक आंकलन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री से मिलीं सारकोट की ग्राम प्रधान, ग्रामीण विकास कार्यों पर आभार व्यक्त

👉 महिला अपहरण के मामलों में गंभीरता से कार्य करते हुए प्रभावी अनावरण करें, संलिप्त के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। महिला अपराधों की विवेचना करने वाले विवेचक संवेदनशील होकर कार्य करें।

👉 चोरी व नकबजनी के मामलों का त्वरित निस्तारण करें। संलिप्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी कर संपत्ति बरामदगी करवाएं।

👉 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रभावी करवाही करें, अवैध असलों की सप्लाई चैन पर अंकुश लगाएं। जनपदों में सघन चेकिंग करवाएं।

👉 अवैध नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। नशे के अड्डों और नशा तस्करों के क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखें। मैदानी जनपद सक्रिय होकर कार्य करें, सभी एंट्री पॉइंट्स, बैरियरों पर लगातार चेकिंग करें और भ्रमणशील रहें।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी : अगले 24 घंटे सावधान रहें उत्तराखंडवासी।

👉 सभी जनपद प्रभारियों को विवेचनात्मक कार्यवाहियों में पारदर्शिता लाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 साईबर अपराधों में 1930 की क्रियाशीलता को प्रभावी बनाए। सभी साईबर फ्रॉड के मामलों प्रभावी कार्ययोजना बनाएं। पीड़ितों की संपत्ति बरामदगी कराएं।

👉 लंबित विवेचनाओं को समयानुसार पूर्ण करें। जनपद प्रभारी सभी अधीनस्थों के कार्यों की लगातार समीक्षा करें।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी बैराज में युवक की डूबने से मौत।

👉 विभागीय कार्यवाहियों का भी निर्धारित समयानुसार निस्तारण करें।

👉 जनपदों में बरामद अज्ञात शवों की शिनाख्त कार्यवाही करें।

👉समीक्षा बैठक के दौरान श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल,  प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल,  मणिकांत मिश्रा एसएसपी ऊधमसिंहनगर,  देवेंद्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा,  अशोक ए गणपति एसपी पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव एसपी पिथौरागढ़, आर चंद्रशेखर घोड़के एसपी बागेश्वर, सुश्री निहारिका तोमर एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर मौजूद रहे।