उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

ग्राम ढकिया में फायरिंग से सनसनी, गोली लगने से पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल

Spread the love

ग्राम ढकिया में फायरिंग से सनसनी, गोली लगने से पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

काशीपुर के ग्राम ढकिया में अज्ञात हमलावर की गोलीबारी, पुलिस जांच में जुटी

काशीपुर।
शहर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढकिया में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पूर्व प्रधान पर अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी। गोली लगने से पूर्व प्रधान श्याम सिंह पुत्र रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा की सख़्त निगरानी, उप निरीक्षक अनीश का फिल्मी अंदाज़ – अपराधियों की कमर टूटी

जानकारी के मुताबिक, श्याम सिंह अपनी सबसे छोटी बेटी की दवाई लेने गांव में ही एक डॉक्टर के पास गए थे। उसी दौरान बाग में पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात व्यक्ति ने उन पर अचानक गोली दाग दी। गोली लगते ही अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी में हुई सनसनीखेज योग ट्रैनर हत्याकाण्ड का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत उन्हें काशीपुर के कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर ITI गैंग का सफाया – गैंग लीडर समेत 4 हवालात में

📌 घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है तथा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।