कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया वेटरन्स फुटबॉल फाइनल का शुभारम्भ।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 17 अगस्त।
नैनीताल जिले के मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला क्रीड़ा विभाग व वेटरन्स स्टेट फुटबॉल क्लब हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम वेटरन्स क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नैनीताल एवं देहरादून की टीमों के बीच खेला गया, जिसका शुभारम्भ कुमाऊँ आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने फुटबॉल को किक मारकर किया।
रोमांचक फाइनल में देहरादून ने नैनीताल को दो गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम देहरादून को ट्रॉफी एवं रनर-अप टीम नैनीताल को शील्ड प्रदान की गई। इस दौरान ओविड कमल और किशन जोशी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
आयुक्त दीपक रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में फुटबॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है, जो स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर नई नीतियाँ बना रही है, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय बाद अनुभवी खिलाड़ियों का खेल देखने का अवसर मिला है, जो न केवल बच्चों को प्रेरणा देगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करेगा।
इस अवसर पर आयोजन मंडल से शरद अग्रवाल, मदन अधिकारी, विजय विष्ट, दुर्गा सिंह सिजवाली, हरीश मर्तोलिया, किशोर पाल, प्रकाश सिंह सहित तहसीलदार मनीषा बिष्ट भी मौजूद रहे।

