उत्तर प्रदेश क्राइम जालौन

संदिग्ध हालात में शिक्षक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

जालौन जिले के उरई में संदिग्ध हालात में शिक्षक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल की।कोच कोतवाली क्षेत्र के दिरावटी व हाल कुकरगांव निवासी मोहम्मद निजाम (30) एक स्कूल में शिक्षक थे। वह अपने मामा के यहां रह कर परीक्षा में ड्यूटी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू

 

 

 

मंगलवार सुबह उनका शव जालौन कोतवाली क्षेत्र के बाबू चंद्रशेखर राम भरोसे तिवारी महाविद्यालय के सामने हाईवे के किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि वह कल स्कूल गए थे इसके बाद वापस नहीं लौटे। जब उनका फोन लगाया तो फोन बंद जा रहा था। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। एसपी इराज राजा का कहना है कि युवक के सिर में चोट के निशान हैं, जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़*पुलिस कार्यालय में घुसकर पुलिस कर्मियों को अकड़ दिखाना भुवन पोखरिया को पड़ गया भारी* *मुकदमा हुआ दर्ज और हो गई गिरफ्तारी*