उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

उत्तरकाशी आपदा: राज्य सरकार हर पीड़ित के साथ – मुख्यमंत्री।

Spread the love

उत्तरकाशी आपदा: राज्य सरकार हर पीड़ित के साथ – मुख्यमंत्री।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तरकाशी,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को गति और संवेदनशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी सहन नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हेपुरी से नरेंद्र सिंह रावत उर्फ 'नरू' बीडीसी सदस्य निर्वाचित

सीएम धामी ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय जरूरतों के अनुसार संसाधनों की तैनाती और सहायता वितरण सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे।