मुख्यमंत्री ने लिया राहत कार्यों का जायजा, गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा डाटा बेस।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आगामी दो माह तक अधिकारियों को 24×7 अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए, साथ ही ग्राउंड पर लगातार निगरानी करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा को आगामी 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से रोके जाने की घोषणा की। उन्होंने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सुरक्षित स्थानों पर ठहराव, भोजन, दवाइयां तथा बच्चों के लिए दूध आदि की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर मुख्यमंत्री की विशेष निगरानी:
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में बादल फटने की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 29 में से 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि 2 शव बरामद हुए हैं। उन्होंने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश भी तेज करने को कहा गया।
गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान:
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सितंबर माह तक जिन महिलाओं की डिलीवरी अपेक्षित है, उनका डाटाबेस तैयार कर अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
सड़कों और संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश:
बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए फील्ड में जेसीबी व संसाधन तैनात रखने को कहा गया। नदी-नालों के मार्ग बदलने की आशंका वाले क्षेत्रों में चैनलाइजेशन और अन्य सुरक्षात्मक उपाय तुरंत किए जाएं।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल अधिकारी:
इस दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।