उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल में चला ऑपरेशन “रोमियो”, महिला सुरक्षा को लेकर SSP का सख्त एक्शन

Spread the love

*जनपद में अपराधों पर लगाम लगाने हेतु SSP NAINITAL ने चलाया ऑपरेशन “रोमियो” अभियान*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने व शराब पीने/पिलाने वालों 261 लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही, जुर्माना जमा*

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 16 लाइसेंस निरस्तीकरण तथा 37 वाहन किए सीज*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए *”ऑपरेशन रोमियो”* अभियान विशेष रूप से *महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना, तथा सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से* चलाया गया है।
उक्त अभियान के क्रम में *दिनांक 19.06.2025* को *एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र* के नेतृत्व में हल्द्वानी क्षेत्र में तथा *एसपी क्राईम/ यातायात श्री जगदीश चंद्र* के नेतृत्व में नैनीताल क्षेत्र में ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सभी थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए,असामाजिक तत्वों, पब्लिक पब्लिक प्लेस पर शराब का सेवन, हुड़दंग, और छींटाकसी जैसी घटनाओं से आम जनता, खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी में जलस्तर वृद्धि पर आपदा अभ्यास, 12 लोगों का सफल रेस्क्यू।

इस दौरान *सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने* वाले *261 अराजक तत्वों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर संयोजन शुल्क 27500.00 रूपये, जमा कराया गया।*

यह भी पढ़ें 👉  सड़क नहीं स्टंट ग्राउंड, नैनीताल पुलिस ने दिखाई कानून की ताकत

*इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन* करने वाले *367 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 109500.00 रुपये संयोजन शुल्क जमा किया गया तथा 16 के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण* की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया

*एसएसपी नैनीताल की विशेष अपील-*
कहा कि सुरक्षित समाज शांतिपूर्ण वातावरण और उचित कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। तथा आम जनता से अपील है कि वे किसी भी तरह की *असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें* और यदि वे *किसी भी अपराध या अशांति के बारे में जानकारी हो तो पुलिस को सूचित* करें।

*मीडिया सेल*
*पुलिस कार्यालय हल्द्वानी*