उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

सीपीयू कर्मियों की तत्परता से दो जीवन सुरक्षित, SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

Spread the love

*सीपीयू कर्मियों की तत्परता से दो जीवन सुरक्षित, SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

रोशनी  पाण्डेय प्रधान संपादक

 

कल दिनाँक 16/06/25 को भीमताल निवासी एक गर्भवती महिला की हालत रास्ते में अचानक बिगड़ने पर, नैनीताल पुलिस के *सीपीयू कर्मियों उप निरीक्षक विक्रम सिंह और कांस्टेबल रोहित सिंह ने मानवीय संवेदनाओं और तत्परता का परिचय* देते हुए *वाहन को स्कॉर्ट कर सुरक्षित रूप से हल्द्वानी के SK नर्सिंग होम पहुंचाया।* समय पर सहायता मिलने से महिला और नवजात शिशु दोनों की जान बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  *"ऑपरेशन सैनेटाइज” की गिरफ्त में 08 बाबा सहित 70 संदिग्ध, दीपावली पर नहीं चलेगी अराजकता की स्क्रिप्ट* *हल्द्वानी बाजारों में एसएसपी मीणा ने खुद संभाली कमान, पैदल फ्लैग मार्च कर दिए सख्त निर्देश, दिलाया सुरक्षा का एहसास*

इस सराहनीय और जीवनरक्षक कार्य के लिए *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* ने दोनों पुलिसकर्मियों को *प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।*
*उन्होंने कहा कि* ऐसे कर्मठ और संवेदनशील पुलिसकर्मी विभाग की असली पहचान हैं। इनकी निष्ठा, मानवीयता और तत्पर सेवा भावना, पूरे बल के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ऐसे कार्य न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान को भी सशक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

*मीडिया सेल*
*नैनीताल पुलिस*