उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

मेधावी छात्र छात्राओ एवं सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं का किया सम्मान।

Spread the love

*मेधावी छात्र छात्राओ एवं सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं का किया सम्मान।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की रामनगर ब्लॉक इकाई द्वारा रामनगर ब्लॉक के समस्त राजकीय उच्चतर माध्यमिक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ष 2025 की परिषदीय परीक्षाओं में अपने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यालय से एक मेधावी छात्र/छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 2025 में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले राजकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की रामनगर ब्लॉक इकाई द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव श्याम सिंह बिष्ट व कौशल एकैडमी इंटरनेशनल संस्थान कानिया के चेयरमैन गिरीश घुगत्याल उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक रा.इ.का. रामनगर के प्रधानाचार्य अजय धस्माना व कार्यक्रम की व्यवस्था महेन्द्र कुमार द्वारा की गई। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता राजकीय शिक्षक संघ रामनगर के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार व संचालन ब्लॉक मंत्री अनिल कड़ाकोटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती की फोटो के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर की गयी तत्पश्चात राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर की छात्राओं के द्वारा भव्य सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में सभी आमंत्रित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को माल्यार्पण कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व एक स्मृति चिन्ह भी भेंट स्वरूप दिया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन राजकीय शिक्षक संघ रामनगर ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा पहली बार किया गया है जिसकी प्रशंसा मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा की गयी तथा भविष्य में भी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन करने की बात वक्ताओं द्वारा कही गयी। इस भव्य सम्मान समारोह में रामनगर ब्लॉक के समस्त शासकीय विद्यालयों से आमंत्रित सेवानिवृत्त सम्मानित गुरुजन, मेधावी छात्र-छात्रा उनके अभिभावक तथा उनके विद्यालयों से आये शिक्षक-शिक्षिका में अशेष अग्रवाल, नवेन्दु मठपाल, जितेन्द्र, अजीम, अमित चौधरी, अजय मिश्रा, भावना, ज्योति कुलाश्री, राधेश्याम बरनवाल, कैलाश रौतेला, ममता, डॉ नन्दन बिष्ट छात्रा नुपुर बिष्ट आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आपदा से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन।