उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पाटकोट में उबाल: महिलाओं के धरने को मिला पूर्व विधायक रंजीत रावत का समर्थन।

Spread the love

पाटकोट में उबाल: महिलाओं के धरने को मिला पूर्व विधायक रंजीत रावत का समर्थन।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

पाटकोट, 24 अप्रैल — पाटकोट में चल रहा महिलाओं का धरना आज 24वें दिन भी जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर डटी हुई इन महिलाओं को समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक रंजीत रावत आज धरनास्थल पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

रंजीत रावत ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं को रात-दिन सड़कों पर बैठाकर आंदोलन करने के लिए मजबूर कर दिया गया है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: हंसी देवी बनीं भवानीपुर बड़ी की नई ग्राम प्रधान

धरने पर बैठी प्रमुख महिलाओं में पूनम रावत, बबीता बिष्ट, मोहिनी देवी, चंद्रा तिवारी, अंजलि बॉस, देवी कमला देवी, पुष्पा देवी, भावना त्रिपाठी, तुलसी छिमवाल शामिल हैं। साथ ही केशव बधानी, महेश पांडे, वीरेंद्र लटवाल सहित सैकड़ों समर्थक धरनास्थल पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"

 

धरना कब तक जारी रहेगा और सरकार कब तक इस पर प्रतिक्रिया देगी, यह आने वाला समय बताएगा।