उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

एसएसपी के निर्देशन में विशेष व्यवस्था, नैनीताल में पर्यटकों को मिलेगी सुविधा और सुरक्षा।

Spread the love

एसएसपी के निर्देशन में विशेष व्यवस्था, नैनीताल में पर्यटकों को मिलेगी सुविधा और सुरक्षा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। गर्मी की छुट्टियों और वीकेंड के चलते नैनीताल जनपद में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। देशभर से लोग नैनीताल, कैची धाम, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। वहीं, चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बावजूद नैनीताल पुलिस ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना को आत्मसात करते हुए सेवा और सुरक्षा में जुटी हुई है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 196 करोड़ की धनराशि

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को वीकेंड ट्रैफिक प्रेशर को देखते हुए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। नैनीताल, भवाली, भीमताल, कैची धाम और काठगोदाम जैसे प्रमुख स्थानों पर सुगम और निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारी व जवान हर चौराहे और मुख्य मोड़ पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें 👉  युवाओं को वैश्विक रोजगार अवसरों से जोड़ने पर मुख्य सचिव का जोर, कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

एसएसपी मीणा ने बताया कि,

हमारा उद्देश्य है कि आने वाले हर पर्यटक को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुखद अनुभव मिले। नैनीताल पुलिस उनकी सेवा और सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां यातायात दबाव के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहां पुलिस लगातार ट्रैफिक को नियंत्रित करने में लगी हुई है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा – उत्तराखंड को सस्टेनेबल डेवलपमेंट का मॉडल स्टेट बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित

नैनीताल पुलिस की तत्परता और मुलायम व्यवहार से न केवल पर्यटक संतुष्ट हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित हो रहा है कि जनपद की छवि एक स्वागतशील और सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में बनी रहे।