उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

SSP नैनीताल के मार्गदर्शन में नैनीताल में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था/ सुरक्षा प्रदान करने हेतु नैनीताल पुलिस है तत्पर

Spread the love

*SSP नैनीताल के मार्गदर्शन में नैनीताल में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था/ सुरक्षा प्रदान करने हेतु नैनीताल पुलिस है तत्पर

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*सरोवर नगरी नैनीताल* में सभी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का *हार्दिक स्वागत* है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के कुशल दिशा-निर्देशन में नैनीताल पुलिस पर्यटकों की *सुरक्षा और सुविधा* हेतु *24 घंटे सक्रिय* है।

यह भी पढ़ें 👉  विदेशों में रोजगार के लिए उत्तराखंड से तैयार होंगे दक्ष युवा – उच्च शिक्षा को मिलेगा नया आयाम"

जनपद नैनीताल में पर्यटन व धार्मिक स्थलों की ओर आने-जाने वाले वाहनों की *सुगम आवाजाही* सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा *निरंतर पेट्रोलिंग* की जा रही है।

 

*हल्द्वानी की ओर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, कैंची धाम जैसे प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों की ओर आने वाले** सभी पर्यटक और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु *यातायात नियंत्रण और मार्गदर्शन* के लिए पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

इसी प्रकार, *अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर* की ओर से आने वाले यात्रियों की सहायता हेतु भी नैनीताल पुलिस ने समुचित प्रबंध किए हैं।
*जहां भी ट्रैफिक दबाव के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहां त्वरित कार्यवाही कर यातायात को सुचारु किया जा रहा है।*

वर्तमान में *सभी मार्ग पूर्ण रूप से खुले और सुरक्षित हैं।*
*पर्यटक और श्रद्धालु निर्भीक होकर नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक स्थलों का आनंद* लें।

यह भी पढ़ें 👉  ई-रिक्शा की छत पर स्टंट – SSP नैनीताल ने लिया संज्ञान, त्वरित कार्यवाही

किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता की आवश्यकता होने पर *हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिसकर्मी से संपर्क करें।*

*नैनीताल पुलिस पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और यादगार यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।*
*विश्वास के साथ नैनीताल आइए, आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी।