उत्तराखंड क्राइम रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व में मृत बाघिन का मिला शव, जांच जारी

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व में मृत बाघिन का मिला शव, जांच जारी

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर, 30 मार्च 2025: कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के पथरुवा पूर्वी बीट में रविवार सुबह एक बाघिन का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। गश्ती दल को यह शव सुबह लगभग 7:15 बजे ढेला ग्राम की आबादी सीमा के पास मिला, जिसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।

वन विभाग की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही उपनिदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व और उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास सघन कॉम्बिंग की गई, जिसमें हाथी और बाघ के पदचिह्न मिले, लेकिन किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई। बाघिन का शव पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में आध्यात्मिक संगम- आशीर्वाद, शुभकामनाएँ और सांस्कृतिक दृष्टि का सम्मान

पोस्टमार्टम और जांच प्रक्रिया
वन विभाग के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए ढेला रेंज के रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया, जहां राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के दिशानिर्देशों के तहत गठित समिति द्वारा शव का परीक्षण किया गया। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दुष्यंत शर्मा और डॉ. राजीव कुमार की देखरेख में बाघिन के सैंपल एकत्र कर विस्तृत जांच के लिए वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII) भेजे गए।

यह भी पढ़ें 👉  ₹8260 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

पोस्टमार्टम के बाद शव का निस्तारण
पोस्टमार्टम के उपरांत बाघिन के शव को NTCA के मानकों के अनुरूप जलाकर निस्तारित किया गया। इस दौरान उपनिदेशक राहुल मिश्रा, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिंदर पाल, NTCA प्रतिनिधि कुंदन सिंह खाती, द कार्बेट फाउंडेशन के दीपक कुमार आर्या, WWF की सोहनी साहा और अन्य वन अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को दी बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

मौत के कारणों की प्रतीक्षा
बाघिन की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल वन विभाग इस मामले की गहन जांच कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह प्राकृतिक मृत्यु थी या इसमें कोई अन्य कारण शामिल है।