उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन।

Spread the love

उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हर संभव सहायता का आश्वासन

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी स्थित मीटिंग हॉल में उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा उनके कल्याण हेतु आवश्यक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:

✔️ एसोसिएशन के साथ नियमित रूप से गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। ✔️ रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के समय पर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ✔️ किसी भी प्रकार की सहायता के लिए शासन और मुख्यालय स्तर पर निर्धारित समयानुसार पत्र व्यवहार किया जाएगा। ✔️ किसी भी समस्या के समाधान हेतु हर स्तर पर संवेदनशील होकर कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित परिवारों को 72 घंटे में अनुग्रह राशि उपलब्ध कराएं – मुख्यमंत्री धामी

बैठक में उपस्थित गणमान्य सदस्य:

गोष्ठी में एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दिनेश चंद्र तिवारी,  चंद्र सिंह बिष्ट (उपाध्यक्ष),  श्रीधर बडोला (महासचिव),  जी०पी० नैनवाल,  आनंद सिंह धौनी,  नारायण दत्त जोशी,  रमेश चंद्र जोशी (वरिष्ठ सदस्य),  मंगल सिंह रावत (कोषाध्यक्ष) समेत 25 अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ में ड्रग माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 645 इंजेक्शन पकड़े गए

 

 

 

एसएसपी नैनीताल ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस