उत्तराखंड क्राइम

माणा क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी का सफल रेस्क्यू अभियान, 47 लोग सुरक्षित, 6 घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

Spread the love

माणा क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी का सफल रेस्क्यू अभियान, 47 लोग सुरक्षित, 6 घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

माणा (उत्तराखंड) – माणा क्षेत्र में कल से चल रहे रेस्क्यू अभियान में सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीम ने अब तक 47 लोगों को सफलतापूर्वक खोज निकाला है। इनमें से 6 लोग घायल पाए गए, जिन्हें तत्काल हेलिकॉप्टर के माध्यम से ज्योर्तिमठ स्थित सेना चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित परिवारों को 72 घंटे में अनुग्रह राशि उपलब्ध कराएं – मुख्यमंत्री धामी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। सेना और आईटीबीपी की संयुक्त टीम पूरी मुस्तैदी के साथ राहत कार्य में जुटी हुई है। स्थानीय प्रशासन भी इस अभियान में सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा की सख़्त निगरानी, उप निरीक्षक अनीश का फिल्मी अंदाज़ – अपराधियों की कमर टूटी

 

 

रेस्क्यू अभियान के दौरान बचाए गए लोगों को प्राथमिक उपचार और आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है और उनका उचित इलाज किया जा रहा है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें और आवश्यकतानुसार ही यात्रा करें। सेना और आईटीबीपी की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ 2027 की तैयारियों पर सीएम धामी की केंद्रीय विद्युत मंत्री से चर्चा, उत्तराखंड को मिलेगा सहयोग

इस सफल बचाव अभियान के लिए स्थानीय लोग सेना और आईटीबीपी की टीम की सराहना कर रहे हैं।