मध्यप्रदेश क्राइम

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रेवलर जबलपुर में हादसे का शिकार, 7 की मौत

Spread the love

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रेवलर जबलपुर में हादसे का शिकार, 7 की मौत

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवलर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने दिखाई सख्ती, लालकुआं थाने की महिला एसआई सस्पेंड।

महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, ट्रेवलर में सवार लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। जबलपुर के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेवलर चकनाचूर हो गया और कुछ यात्री उसमें फंस गए।

प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और दो घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, एक व्यक्ति अभी भी वाहन में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण में बड़ा एक्शन, उच्चस्तरीय SIT जांच, पुलिस महकमे में हलचल।

परिजनों को दी गई सूचना

कलेक्टर ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  मौत का न्योता! टाइगर एरिया में बिना सुरक्षा सफाई का काम ढेला रेंज में मजदूरों को सीधे मौत के मुंह में भेज रहे अधिकारी ढेला रेंज बना डेथ ज़ोन, अफसरों की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरस्पीडिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।