उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

अवैध सट्टा कारोबार: बनभूलपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

अवैध सट्टा कारोबार: बनभूलपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

अवैध सट्टा कारोबारियों पर बनभूलपुरा पुलिस ने कसी नकेल

सार्वजनिक स्थान पर सट्टे का कारोबार करने पर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी सट्टा पर्ची पैन व गत्ता पर्ची बरामद
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••

 प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में बाहरी व्यक्तियों की सत्यापन तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  तनावमुक्त पुलिस बल की पहल: विश्व ध्यान दिवस पर एसएसपी ने कराया ध्यान अभ्यास

 

 

इसी क्रम में दिनांक 23.12.2024 को क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 02 अलग अलग मामलों में 02 अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया, तथा उनके कब्जे से पेन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी क्रमशः 1330 रूपये व 1180 रुपए कुल 2,510 रूपये बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 188 करोड़ की लागत वाली 74 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

पहला मामला

 

 

कानि0 लक्ष्मण राम, का0 मो० यासीन द्वारा दौराने ड्यूटी थाना क्षेत्र से मोनू सागर पुत्र विजय सागर निवासी गाँधी नगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 34 वर्ष को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गांधीनगर नगर बनभूलपुरा से मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 1330.00 रूपये के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0 244/24 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शराब के नशे में लहराते हुए वाहन चलाने वाले चालक को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूसरा मामला

कानि0 विनोद नाथ द्वारा, कानि0 हरीश रावत द्वारा दौराने ड्यूटी मो0 फरमान पुत्र मो0 बशीर निवासी बरसाती इन्द्रानगर वार्ड न0 14 हल्द्वानी 25 वर्ष को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुऐ इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास बनभूलपुरा से मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 1180.00 रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मु०अ०स० 245/24 धारा में 13 जी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।