उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

उत्तराखंड: जंगल सफारी के लिए नई ऑनलाइन बुकिंग सुविधा लॉन्च, पर्यटकों को बड़ी राहत

Spread the love

उत्तराखंड: जंगल सफारी के लिए नई ऑनलाइन बुकिंग सुविधा लॉन्च, पर्यटकों को बड़ी राहत

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों और समृद्ध वन्यजीवन का आनंद लेना अब और भी आसान हो गया है। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने जंगल सफारी परमिट बुकिंग के लिए एक नई ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की है। इस कदम से पर्यटकों को परमिट बुकिंग में आने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी और बिचौलियों की धोखाधड़ी पर भी लगाम लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

पुरानी समस्याओं पर विराम

पहले पर्यटकों को जंगल सफारी परमिट के लिए एजेंटों की मनमानी, गलत परमिट जारी होने और अतिरिक्त शुल्क जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नई ऑनलाइन प्रणाली से अब पर्यटक सीधे वेबसाइट के जरिए परमिट बुक कर सकते हैं।

फाटो जोन भी हुआ ऑनलाइन

डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि उत्तराखंड के अधिकांश जंगल जोन पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग के तहत आ चुके थे। अब मंत्र फाटो जोन को भी इस सुविधा में शामिल कर लिया गया है, जिससे सभी प्रमुख जोन ऑनलाइन प्रक्रिया के दायरे में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

पर्यटन और राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद

इस पहल से न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आने से धोखाधड़ी की संभावना समाप्त हो जाएगी।

“यह पहल पर्यटकों और सरकार, दोनों के लिए फायदेमंद है। ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के माध्यम से न केवल पर्यटन अनुभव आसान होगा, बल्कि जंगल सफारी के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा,” डीएफओ ने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

अब बुकिंग हुई आसान

उत्तराखंड के जंगलों की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए अब पर्यटकों को एजेंटों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बस एक क्लिक में वे आसानी से परमिट बुक कर सकते हैं और जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं।