उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

डीआईजी कुमाऊं रेंज ने एसपी सिटी हल्द्वानी को पदोन्नति होने पर किया पदोन्नति बेच लगाकर अलंकृत *एसएसपी नैनीताल समेत नैनीताल पुलिस परिवार ने दी शुभकामनाएं*

Spread the love

*डीआईजी कुमाऊं रेंज ने एसपी सिटी हल्द्वानी को पदोन्नति होने पर किया पदोन्नति बेच लगाकर अलंकृत

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*एसएसपी नैनीताल समेत नैनीताल पुलिस परिवार ने दी शुभकामनाएं*

आज *दिनांक 27.11.2024* को *डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र* द्वारा *श्री प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक ( नैनीताल)* को *अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी-1 से अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष श्रेणी* के पद पर *पदोन्नति होने पर* सम्बन्धित पदोन्नति पद के बैच लगाकर शुभकामनायें दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।

स्टार सेरेमनी के दौरान *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* भी मौजूद रहे और शुभकामनाएं दी गईं।

*समस्त पुलिस परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें💐*

*श्री प्रकाश चंद्र का सेवा विवरण इस प्रकार है:–*

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

▪️ *जन्मस्थान* श्रीकोट, गंगनाली श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल।

▪️ *शिक्षा:* एम०एस०सी०(फिजिक्स), बी०एड०

▪️दिनांक 20.07.2005 को पुलिस विभाग में उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति।

▪️पूर्व में पुलिस उपाधीक्षक पद पर पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली, ऊधमसिंहनगर व देहरादून में नियुक्त रहे हैं।

▪️तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक पद पर ऊधमसिंहनगर, खंडाधिकारी देहरादून, एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार, देहरादून तथा उपसेनानायक आईआरबी हरिद्वार पद पर नियुक्त रहे हैं। जो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के पद पर नियुक्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

▪️उनके द्वारा उपरोक्त पदों में नियुक्ति के दौरान प्रभावी पुलिसिंग, कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के भरसक प्रयास किए गए। साथ ही पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता तथा दक्षता को बढ़ाने के ठोस कदम उठाए गए हैं।