उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

“उत्तराखंड में 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस: आयुर्वेदिक नवाचारों की चर्चा”

Spread the love

“उत्तराखंड में 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस: आयुर्वेदिक नवाचारों की चर्चा”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

उत्तराखंड में 12 से 15 दिसंबर 2024 को 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित एक बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न विभागों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है, और इसमें उत्तराखंड की आयुर्वेद क्षेत्र में उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 4501 डेलिगेट्स ने पंजीकरण करवा लिया है, और पंजीकरण 15 नवंबर तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंगोट में महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी देहरादून को नोडल अधिकारियों की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थल और अन्य मार्गों की व्यवस्था और मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि संस्कृति विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन विभाग को विशेष बसों और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "रामनगर में रेडक्रॉस समिति द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम: विद्यार्थियों को दी गई फर्स्ट एड और रक्तदान की जानकारी"

 

10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस का थीम “डिजिटल हेल्थ” है। यह आयोजन वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन द्वारा 2002 से आयोजित किया जा रहा है और हर दो साल में होता है

यह भी पढ़ें 👉  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का अभियान: कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन।