उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

समाज कल्याण निदेशालय की समीक्षा बैठक: छात्रवृत्ति वितरण पर विशेष ध्यान

Spread the love

समाज कल्याण निदेशालय की समीक्षा बैठक: छात्रवृत्ति वितरण पर विशेष ध्यान

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

बुधवार को निदेशालय समाज कल्याण में डॉ० नीरज खैरवाल ने निदेशालय और जिला स्तर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यों के प्रगति की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान उनके द्वारा छात्रवृत्ति योजनाओं पर विशेष फोकस दिया गया और छूटे हुए छात्रों को दो सप्ताह के अन्दर छात्रवृत्ति दिये जाने के सम्बंध में कठोर निर्देश जारी किये गये। इसके लिए महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा से दूरभाष पर वार्ता करते हुए शिक्षा विभाग तथा जिला समाज कल्याण अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "ADG L/O डॉ. वी. मुरुगेशन की हल्द्वानी में उच्च स्तरीय बैठक — पुलिस व्यवस्था और जनसहभागिता पर जोर"

 

 

 

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा पेंशन, पीएम अजय, NAMASTE, ट्रान्सजेंडर जैसे पहलुओं पर गंभीरता से समीक्षा की गयी तथा सम्बंधित कार्यों को त्वरित गति से सम्पादित किये जाने हेतु संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिये गये। लगभग 3 घण्टे चली विस्तृत बैठक में उनके द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारियों को समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रहने और उनके समस्याओं को संवेदनशीलता से हल करने पर जोर दिया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किट हाउस हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी की जनसुनवाई, जनता को दिए भरोसे के संदेश

 

 

बैठक में निदेशक प्रकाश चन्द्र, सीएफओ कमलेश भण्डारी, उप निदेशकवासुदेव आर्य, पी०एस० बृजवाल सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।