क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

डाक पार्सल वाहन से मिला शराब का जखीरा। पहाड़ को सप्लाई करने जा रहा था जखीरा।

Spread the love

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

हल्द्वानी पुलिस शराब तस्करों के तस्करी करने के नए-नए तरीकों से हैरान है इससे पहले टैंकर में शराब का जखीरा पकड़ने वाली हल्द्वानी पुलिस को अब डाक पार्सल वाहन से शराब का जखीरा मिला है। जहां काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 62 पेटियों में लाई जा रही 1202 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि डाक पार्सल वाहन से शराब लेकर पहाड़ को सप्लाई करने जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमी ने युवती से 20 लाख रुपये और जेवर ठगकर की मारपीट"

 

 

 

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की पंजाब से लाई गयी यह अवैध शराब 4 लाख रुपये से अधिक कीमत की है, पकड़ा गया तस्कर सुनील हरियाणा का रहने वाला है। इस समय होली के मद्देनजर शराब की तस्करी बढ़ गई है जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रेस दिवस: "प्रेस की बदलती प्रकृति" पर नैनीताल में विचार गोष्ठी