उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर में रामलीला मंचन को लेकर प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति का प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार से मिला, शीघ्र आयोजन का अनुरोध

Spread the love
रामनगर में रामलीला मंचन को लेकर प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति का प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार से मिला, शीघ्र आयोजन का अनुरोध

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति पैंठपडाव रामनगर के आजीवन सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने रिसीवर(तहसीलदार )से रामलीला मंचन का कार्यक्रम अतिशीघ्र घोषित करने का निवेदन किया है।
प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपडाव रामनगर का प्रतिनिधिमंडल रिसीवर तहसीलदार कुलदीप पाण्डे से
उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने रिसीवर/तहसीलदार को बताया कि समिति के कुछ सदस्यों के विवाद के कारण विगत 50 सालों से समिति अपने मंच पर रामलीला का मंचन का कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यातायात कर्मी की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने किया सम्मानित,* *सोने चांदी के आभूषण तथा कीमती सामान से भरा ट्रॉली बैग दंपत्ति के घर जाकर किया था सुपुर्द,*

 

 

 

समिति के सदस्यों में आपसी विवाद के कारण रामलीला के मंचन पर संशय बना है जिसके कारण लोग आहत हैं तथा आक्रोशित हैं। प्रतिनिधि मंडल ने जनभावना को ध्यान रखते हुये रामलीला मंचन का कार्यक्रम शीघ्र घोषित करने का निवेदन किया।

यह भी पढ़ें 👉  माता-पिता का साया खोने वाले खैनुरी के तीन अनाथ बच्चों की मदद को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बढाया हाथ।

 

 

 

 

रिसीवर/तहसीलदार कुलदीप पाण्डे ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि समिति के सदस्यों के सहयोग से हर साल की तरह रामलीला का मंचन हो उनके द्वारा हरसंभव कोशिश की जायेगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रभात ध्यानी ,देवेंद्र भट्ट, डीसी हरबोला ,कैलाश जोशी , इंद्र सिंह मनराल, नीरज जोशी, भवानी शंकर,अमित लोहनी , रमेश जुयाल, पुष्कर दुर्गापाल, ओमप्रकाश, भगत, सुमित लोहनी आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में की गई घोषणा के तहत जन मिलन केन्द्र की स्थापना हेतु 10 लाख 53 हजार धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।