उत्तराखंड जरा हटके देहरादून नैनीताल

वन दरोगा, पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड सहित 16 भर्तियों की संभावित तिथियां घोषित

Spread the love

वन दरोगा, पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड सहित 16 भर्तियों की संभावित तिथियां घोषित

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में समूह-ग के 4,855 पदों पर भर्ती का नया कैलेंडर जारी किया है, जिसमें 16 भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां शामिल हैं। इन भर्तियों में वन दरोगा, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, और कनिष्ठ सहायक जैसे प्रमुख पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर सघन चैकिंग अभियान: 6000 से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही

 

 

राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के अनुरूप पदों का रोस्टर तय करने के बाद आयोग ने यह कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत आयोग इस महीने से लेकर अगले साल सितंबर तक परीक्षाओं का आयोजन करेगा। हालांकि, सभी तिथियां संभावित हैं और इनमें बदलाव की संभावना है।

कुछ प्रमुख भर्तियों की जानकारी:

  1. कर्मशाला अनुदेशक के पद 370 ~ 25 नवंबर

    वैयक्तिक सहायक के पद 25 ~ 7 आठ दिसंबर

    वाहन चालक के पद 34 ~ 18 दिसंबर

    संस्कृति विभाग प्रवक्ता के पद 18 ~ 29 दिसंबर

    कनिष्ठ सहायक, सींचपाल, राजस्व सहायक के पद 1150 ~ 19 जनवरी 2025

    पुलिस कांस्टेबल के पद 2000 ~ 1 फरवरी 2025 से शारीरिक दक्षता, 15 जून को लिखित परीक्षा

    प्राथमिक शिक्षक के पद 21 ~ 23 फरवरी 2025

    सहायक विकास अधिकारी वर्ग-टू के पद 38 ~ 9 मार्च 2025

    लाइब्रेरी साइंस के पद 06 ~ 23 मार्च 2025

    वन दरोगा भर्ती के पद 200 ~ 20 अप्रैल 2025

    स्नातक अर्हता के पद 30 ~ 25 मई 2025

    सहायक लेखाकार के पद 260 ~ 6 जुलाई 2025

    फॉरेस्ट गार्ड 600 ~ 03 अगस्त 2025

    वाहन चालक के पद 21 ~ 24 अगस्त 2025

    विशेष तकनीकी पद 600 ~ 1-10 सितंबर 2025

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार, भर्ती परीक्षाएं कैलेंडर के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी, लेकिन तिथियों में आवश्यकतानुसार परिवर्तन हो सकता है।