उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में युवती से दुष्कर्म, मुरादाबाद के युवक और तीन दोस्तों पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

रामनगर में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक और तीन दोस्तों पर मुकदमा दर्ज

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर: काशीपुर की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मुरादाबाद निवासी एक युवक और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार महीने पहले, मुरादाबाद निवासी योगेश नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर रामनगर के एक होटल में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। योगेश के साथ उसके तीन दोस्त—मुकेश, विजयपाल, और राजीव—भी इस घटना में शामिल थे और उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 की तत्परता से नैनीताल पुलिस ने अपहरण कांड का किया खुलासा, 8 आरोपी हिरासत में, XUV बरामद

 

 

पीड़िता ने बताया कि घटना मई 2024 की है, जब योगेश अपने दोस्तों के साथ रामनगर घूमने आया था। उसकी पहले से योगेश के साथ मित्रता थी, जिस कारण वह भी उनके साथ रामनगर चली गई। वहां, योगेश ने उसे शादी का वादा कर होटल में संबंध बनाए। घटना के एक माह बाद जब उसने योगेश से शादी की बात की, तो वह अपने वादे से मुकर गया। इस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखंड की धरती पर पर्यावरण और खेल संस्कृति का संगम” – सीएम धामी

 

मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने काफी समय तक लोकलाज और डर के कारण यह बात छिपाई रखी, लेकिन अब साहस जुटाकर उसने पुलिस में शिकायत की। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि योगेश के खिलाफ दुष्कर्म, धमकाने, और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल में ग्राम पंचायत उपचुनाव की घोषणा — प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।