बहराइच उत्तर प्रदेश क्राइम

: भेड़िये का आतंक: पांच वर्षीय  बालक को बनाया निवाला, , तीन अन्य घायल

Spread the love

: भेड़िये का आतंक: पांच वर्षीय  बालक को बनाया निवाला, , तीन अन्य घायल

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िये का आतंक जारी है। सोमवार की रात भेड़िया ने मां रोली के साथ घर के आंगन में सो रहे पांच वर्षीय अयांश को निशाना बना लिया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर के मजरा दीवानपुरवा गांव निवासी अयांश अपनी मां के साथ सो रहा था जब भेड़िया उसे मां की गोद से खींचकर गन्ने के खेत में ले गया और उसे निवाला बना डाला। सुबह गांव के बाहर अयांश का क्षत-विक्षत शव मिला।

यह भी पढ़ें 👉  CCTV फुटेज से हुआ खुलासा: काठगोदाम में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

पुलिस और फोरेंसिक लैब की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। हाल ही में, भेड़िये ने रीता (60) की मौत और काजल (25) को घायल किया था। इसके अलावा, छत्तरपुर ग्राम पंचायत के मजरा बरुही में भी भेड़िये ने वंश कुमार (3), शिवानी (9), और हरियाली (6) को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इन घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार

 

 

 

इस लगातार हो रही हिंसा के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मामले की गहन जांच में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की कार्रवाई: बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक व्यक्ति हिरासत में