उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

डाकघर की स्थानीय मुख्य शाखा से तीन डाककर्मियो के स्थानान्तरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी।

Spread the love

डाकघर की स्थानीय मुख्य शाखा से तीन डाककर्मियो के स्थानान्तरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

रामनगर। डाकघर की स्थानीय मुख्य शाखा से तीन डाककर्मियो के स्थानातंरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी गयी। शनिवार को रानीखेत रोड स्थित डाकघर मे समपन्न संक्षिप्त विदाई कार्यक्रम मे यहॉ से अलग-2 स्थानो पर स्थानातंरण होकर जाने वाले पोस्टमैन आर्दश कुमार यादव, डाककर्मी सुषमा डोभाल व प्रीति के द्वारा अपने सेवाकाल किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को दिए स्मार्टफोन”

 

 

बेहतरीन व सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुये पोस्ट मास्टर गुलजार हुसैन व समाजसेवी डॉ. जफर सैफी के द्वारा तीनो को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित, चयनित बच्चों को व्हीलचेयर और सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे

 

 

इस मौके पर समाजसेवी डॉ. जफर सैफी, हेड पोस्ट मास्टर गुलजार हुसैन, रमेश खुल्वे, यतेन्द्र यादव, पंकज मिश्रा, हर्षपाल सिंह, हेम लता, मनोज कुमार, चन्द्रशेखर गोस्वामी, वेद प्रकाश, गुरूचरण सिंह, संजय, गुलशन महाराज, दलवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि डाककर्मी मौजूद रहे।