ऊधम सिंह नगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: काशीपुर क्षेत्र से शातिर मोबाइल चोर 24 घंटे में गिरफ्तार
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के आदेशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी।
ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, कोतवाली काशीपुर क्षेत्र से एक शातिर मोबाइल चोर, चोरी के मोबाइलों के साथ 24 घण्टे में गिरफतार
एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु 1500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।
दिनांक 13.06.2024 को वैल्यू प्लस रिटेल रामनगर रोड़ काशीपुर शोरूम में हुयी चोरी के खुलासे के लिये श्रीमान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के कम में उ०नि० श्री विपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये ।
घटना का खुलासा उ०नि० श्री विपुल जोशी के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये मुखविर की सूचना पर की एक व्यकित नोगजा मजार के पास विपिन उर्फ नन्हें को गिरफतार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर चोरी 16 चोरी के फोन बरामद किये गये तथा अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी ।
पूछताछ – अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि नशे का आदि है तथा कबाड़ी का काम करता है तथा कबाड़ी के काम के साथ साथ शौरूम / दुकानों की रैंकी करता है तथा मौका पाकर शोरूम / दुकान में चोरी कर लेता है।
गिरफतार अभियुक्त
👉विपिन उर्फ नन्हे पुत्र धर्म सिंह निवासी शिवांगी कलोनी थाना काशीपुर उम्र 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण
👉16 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विपिन
👉एफआईआर नम्बर 730/22 धारा 380/457/411 भादवि
👉एफआईआर नम्बर 278/24 धारा 457/380/411 भादवि
👉एफआईआर नम्बर 11/23 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम।