उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

“ऊधम सिंह नगर के बच्चों को जागरूक करने के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान का आयोजन

Spread the love

“ऊधम सिंह नगर के बच्चों को जागरूक करने के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान का आयोजन

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय के आदेशानुसार गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं प्रचार- प्रसार हेतु प्रदेश भर में दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक दो माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. का सराहनीय कदम — पुलिस जवानों के संग किया भोजन, भोजनालय की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

 

 

 इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिंह नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा- निर्देशन मे एवं प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनीट के नेतृत्व में टीम द्वारा आज दिनाँक 25/05/2024 को रूद्रपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जाकर बच्चो को जागरूक किया उन्हें गुड टच व बैड टच की पहचान बतायी गयी बाल मजदूरी अपराध है इस विषय में जागरूक किया तथा साइबर अपराध व नशा मुक्ति / मानव तस्करी / भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में जागरूक किया तथा इसी क्रम में होटल चेकिंग व बॉर्डर चेकिंग करते हूए यूoपी से आने व जाने वाले लोगो से पूछ ताच की व संदिग्ध व्यक्ति से आधार कार्ड चेक किया व दोनो जिलो के बीच सामंजस्य स्थापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिव समन्वय एवं जनपदों से संबंधित मुद्दों की समीक्षा बैठक आयोजित

 

 

AHTU प्रभारी श्रीमती जीतो कंबोज के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में चलाया गया जागरूकता अभियान।

पुलिस टीम
👉“प्रभारी निरीक्षक श्रीमती जीतो कंबोज”।
👉 म0का087ममता मेहरा। 👉म0का0 599 प्रियंका कोरगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में पुलिस, मांस प्रकरण के आरोपी मदन जोशी को नोटिस जारी।