उत्तराखंड क्राइम देहरादून

 एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला जांच में जुटी पुलिस।

Spread the love

 एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला जांच में जुटी पुलिस।

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

जौलीग्रांट, : शुक्रवार की सुबह, पुलिस को कंट्रोल रूम से रिपोर्ट मिली कि मेडिकल स्टोर वाली रोड पर एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा। युवक की पहचान दीपक (25) है, जो रामपाल के पुत्र हैं और ग्राम हंसाखेड़ा, थाना नाखी, तहसील हसनगंज, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश  के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में भीषण हादसा, टांडा चौराहे के डिवाइडर ने ली एक और जान।

 

 

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला विनोद गुसाई ने बताया कि मृतक जौलीग्रांट में एक पेइंग गेस्ट आवास से काम करता था, और वहां लगभग डेढ़ माह से रह रहा था। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP नैनीताल मीणा के निर्देश पर चैकिंग अभियान सख्त, 17 वाहन सीज, 236 चालकों पर कार्यवाही* *डार्क ग्लास की ड्रामेबाज़ी अब नहीं चलेगी, ओवरलोडिंग का शो खत्म गाड़ी सीज*