उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“चुनाव को लेकर पुलिस की सुरक्षा तैयारी”

Spread the love

“चुनाव को लेकर पुलिस की सुरक्षा तैयारी”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

देश के अंदर चुनावी युद्ध शुरू हो चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस चुनावी युद्ध में अपने योद्धाओं को उतार दिया है। चुनावी योद्ध में सभी राजनीतिक पार्टी के खिलाड़ी भी जीत दर्ज करने के लिए अपनी-अपनी चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दिए तो दूसरी ओर नियम कानून कायदे के बीच इस चुनावी युद्ध को संपन्न करने के लिए पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर है और पुलिस अपनी तैयारी कर चुकी है क्या है पुलिस की तैयारी।

 

देश के अंदर लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बन चुका है और सभी राजनीति पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी पिच पर उतार दिया है और अपनी जीत दर्ज करने के लिए गुणा भाग करनी शुरू कर दिए इसी गुणा भाग को कानूनी दायरे में रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। क्योंकि उत्तराखंड में पहले चरण पर चुनाव होने और मतदान करने की तिथि भी नजदीक है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

 

 

जिसके चलते जनपद नैनीताल पुलिस प्रशासन डबल अलर्ट देखा जा रहा है क्योंकि नैनीताल की लोकसभा सीट को दो जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल से मिलकर बनाई गई है। लेकिन इसके साथ-साथ नैनीताल का छोटा सा अंश पौड़ी लोकसभा सीट से भी जोड़ा गया है इसी वजह से यहां चुनावी गतिविधियां और लोकसभा सीट के मुकाबले अधिक देखी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  31 जुलाई की मतगणना से पहले प्रशासन ने कसी कमर, 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।

 

 

इसी वजह से सरकारी मशीनरी पर डबल प्रेशर होता है और यहां चुनाव को प्रभावित करने और मतदाताओं को लुभाने के चांस भी अधिक हो जाते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस बार अपनी चौकसी बढ़ा दी है जहां पुलिस द्वारा क्षेत्र के छपे छपे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। और विभागो की टीमों का सहारा लेकर बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों पर बारीकी से चेकिंग की जा रही है। साथ ही क्षेत्र के बदमाशों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण और भय मुक्त तरीके से कराया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  : ग्राम प्रधान के विजयी जुलूस में बवाल, लाठीचार्ज में कई घायल

 

 

पुलिस प्रशासन ने चुनावी युद्ध को शांतिपूर्ण बनाने के लिए अपनी तैयारियों को बढ़ाई है, जिसमें वाहनों की चेकिंग, क्षेत्र की निगरानी, और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है। पुलिस के डबल अलर्ट के बाद देखने वाली बात होगी कि क्या चुनाव को पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर पाती है या फिर पुलिस के आगे और कोई नई चुनौती खड़ी होती है।