उत्तराखंड नैनीताल सियासत

“राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने शिक्षा एवं शोध क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति और नवाचारों के बारे में विस्तार से चर्चा की।”

Spread the love

“राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने शिक्षा एवं शोध क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति और नवाचारों के बारे में विस्तार से चर्चा की।”

उधम सिंह राठौर –   संपादक

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन नैनीताल में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय, प्रो. दीवान सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्रों में हो रही प्रगति व नवाचारों से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बसई ग्राम पंचायत से रचना रावत बनीं नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान

 

 

कुलपति प्रो० दीवान एस रावत ने इस वर्ष से प्रत्येक विभाग में स्नातकोत्तर कक्षाओं के दो छात्रों को प्रदान की जा रही प्रति माह 7500/- रुपये की वाइस चांसलर इंटर्न फेलोशिप, पीएम-उषा के अंतर्गत प्राप्त होने वाले 100 करोड़ के अनुदान, न्यू यार्क (यूएसए) स्थित कंपनी चार्ज सीसीसीवी (सीफोरवी) प्रदान की जा रही फेलोशिप, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड द्वारा 10 मेधावी छात्राओं के शिक्षण शुल्क को वहन करने की जिम्मेदारी और इंटर्नशिप की पेशकश किए जाने सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  निर्दलीय छवि कांडपाल की ऐतिहासिक जीत — 2411 वोटों से हराया बेला तोलिया को

 

 

इसी के साथ कुलपति ने विश्वविद्यालय में शोध, अनुसंधान और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पात्र शिक्षकों हेतु आरम्भ की गई आंतरिक अनुसंधान निधि, स्नातक/परास्नातक छात्रों के लिए टैलेंट हंट/प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत वित्त पोषण की शुरुआत के साथ ही डायरेक्टरेट ऑफ़ विजिटिंग प्रोफेसर्स के सन्दर्भ में भी अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

 

 

इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. संतोष कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, महादेवी सृजन पीठ के निदेशक प्रो. शिरीष मौर्य ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट कर अपने–अपने विभाग के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई।