चेकिंग के दौरान दस टयरा को बिना प्रपत्र के रेता व बजरी अधिक मात्रा में वाहन को पकड़ा।
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर तथा वनक्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 29/03/2024 को समय लगभग 8:00 AM पर केलामोड़ काशीपुर रामनगर मोटर मार्ग से वाहन चेकिंग के दौरान।
वाहन संख्या UKCA9756 दस टयरा को बिना प्रपत्र के रेता व बजरी अधिक मात्रा में वाहन को पकड़ा जिसे वन अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित हलदुवा परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।