उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“नैनीताल जिला कारागार की निरीक्षण यात्रा: सदस्य सचिव द्वारा बंदियों की समस्याओं की समीक्षा”

Spread the love

“नैनीताल जिला कारागार की निरीक्षण यात्रा: सदस्य सचिव द्वारा बंदियों की समस्याओं की समीक्षा”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

सदस्य सचिव माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा किया गया जिला कारागार नैनीताल का निरीक्षण * माननीय मुख्य न्यायमूर्ति महोदया,माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड,श्रीमती ऋतु बहारी जी एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ,नैनीताल माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी जी , के निर्देशानुसार आज दिनांक 13/03/24 को श्रीमान सदस्य सचिव यू.के.एस.एल. एस.ए.  प्रदीप मणी त्रिपाठी द्वारा जिला कारागार नैनीताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव महोदय द्वारा बंदीगण से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी गई ।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का सड़क सुरक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश- नशे में वाहन चलाया तो खैर नहीं, 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण।

 

 

महोदय द्वारा कारागार पदाधिकारीगण से वार्ता कर कारागार संचालन में आ रही आधारभूत समस्याओं एवं कारागार में एन.डी.पी. एस. अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानित अपराधों से संबंधित मामलों में निरुद्ध बंदीगण की संख्या एवं व्यवस्था आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा कारागार स्थित पाकशाला, बंदी बैरक , ई प्रीजन कक्ष, फार्मेसी, कारागार स्थित विधिक सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया तथा जेल पी. एल.वी. द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं कारागार में क्षमता से अधिक निरुद्ध बंदीगण ,जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पहले सोलर मेले में सीएम धामी ने सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान को दी गति

 

 

उपरोक्त निरीक्षण के दौरान श्रीमान विशेष कर्त्तव्य अधिकारी  सैयद गुफरान, सचिव डी.एल.एस. ए.,नैनीताल श्रीमती बीनू गुल्यानी, प्रशिक्षु न्यायाधीशगण  नवीन राणा, सुश्री तान्या मिड्ढा, अधीक्षक कारागार  संजीव सिंह हयांकी, चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल  सोहन तिवारी और विद्वान रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती बाला विदुषी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सुशासन सप्ताह के तहत "प्रशासन चला गाँव की ओर" शिविर का आयोजन