उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या: उधम सिंह नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

“प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या: उधम सिंह नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशानुसार खटीमा क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के आरोपी को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी महिला की डंडा मारकर हत्या।

आरोपी से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद।

दिनांक 01-03-2024 को थाना खटीमा पर वादी द्वारा अपने मोबाईल नम्बर 9634021333 से प्रभारी निरीक्षक खटीमा के सरकारी मोबाईल नम्बर 9411112906 पर सांय के समय सूचना दी कि ग्राम श्रीपुर बिछवा (गोठ) में एक महिला अपने घर पर चोटिल अवस्था में बिस्तर पर पडी है, श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखन्ड महोदय द्वारा जारी महिला सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देशो के क्रम मे महिला सम्बन्धी अपराधो की गम्भीरता व सुरक्षा के टृष्टिगत उपरोक्त सूचना पर महिला सम्बन्धी अपराधो की गम्भीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जारी दिशा निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के पर्यवेक्षण में उपरोक्त घटना के अनावरण व सत्यता जांच हेतु थाने पर टीम का गठन किया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक खटीमा मय पुलिस बल के उपरोक्त घटना स्थल पर पहुचे तो श्रीपुर बिछवा मे जंगल किनारे स्थित कच्चे मकान के अन्दर एक महिला चारपाई पर चित अवस्था में पडी थी । जिसकी शिनाख्त वहा पर मौजूद ग्राम वासियो द्वारा श्रीमती माया देवी पत्नी छोटू सिह उम्र 38 वर्ष के रुप मे की गई उपरोक्त महिला की प्रारम्भिक जांच उ0नि0 रुबी मौर्या द्वारा मौजूद महिला ग्राम वासियो की सहायता से वीडियो ग्राफी मे की गयी तो उपरोक्त महिला के सिर पर खुली चोटे पाई गयी तथा उपरोक्त महिला मृत अवस्था में पाई गयी थी ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़*पुलिस कार्यालय में घुसकर पुलिस कर्मियों को अकड़ दिखाना भुवन पोखरिया को पड़ गया भारी* *मुकदमा हुआ दर्ज और हो गई गिरफ्तारी*

 

 

 

जानकारी प्राप्त होने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त महिला अपने घर पर अकेली रहती थी तथा इसका पति छोटू सिह पुत्र सुखराम सिह अल्मोडा में मजदूरी का काम करता है मृतका के परिजनो को उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में अवगत कराकर मौके पर मौजूद अन्य रिस्तेदार व ग्राम वासियो की मौजूदगी मे मृतका का पंचनामा उ0नि0 रुबी मौर्या द्वारा भरकर मौके पर मिले भौतिक साक्ष्यो ( वस्त्र, मिट्टी इत्यादि) को एकत्र कर मृतका के घर को सील बन्द किया गया, जिसका मौका मुआयना उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार फारेन्सिक टीम द्वारा किया गया तथा फारेन्सिक टीम द्वारा भी अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यो को एकत्र किया गया है । दिनांक 03-03-2024 को मृतका के पति छोटू सिह पुत्र सुखराम सिह की तहरीर के आधार पर वादी के पहचान वाले श्याम सिह राणा पुत्र जागन सिह निवासी ग्राम कुमराह खटीमा जो वादी की गैर मौजूदगी मे वादी के घर उसकी पत्नी के पास आता जाता रहता था के विरुद्ध एफ.आई.आर.न0-72/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक खटीमा प्रकाश सिंह दानू के सुपुर्द की गयी । दौराने विवेचना, पूछताछ व साक्ष्य संकलन के आधार पर उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन कर नामजद अभियुक्त श्याम सिंह राणा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल, व अभियुक्त के द्वारा घटना के दिन पहने खून से सने वस्त्रो को बरामद किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, कार्यक्षेत्र में पूरी लगन से काम करने का किया आह्वान

 

 

 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त श्याम सिह राणा द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि अभियुक्त श्याम सिह राणा और माया देवी के मध्य काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा कुछ समय से माया देवी किसी अन्य व्यक्ति से भी बात करने लगी थी जिस सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा कई बार माया देवी को समझाया भी था किन्तु माया देवी द्वारा लगातार अन्य व्यक्तियो से भी सम्पर्क रखा गया इसी की रंजिश व गुस्से में अभियुक्त श्याम सिह द्वारा दिनांक 01-03-2024 को शराब के नशे में माया देवी की डण्डे से पीटकर हत्या कर दी थी ।

यह भी पढ़ें 👉  तनावमुक्त पुलिस बल की पहल: विश्व ध्यान दिवस पर एसएसपी ने कराया ध्यान अभ्यास

गिरफ्तार अभियुक्त
1-श्याम सिह राणा पुत्र जागन सिह निवासी ग्राम कुमराह थाना खटीमा उ0सि0न0

बरामद माल का विवरण

1-घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक डण्डा।
2-घटना स्थल से बरामद खूल से सनी मिट्टी व मृतका के वस्त्र ।
3- घटना के दिन अभियुक्त द्वारा पहने गये खून से सने वस्त्र।