उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही जनपद के समस्त सम्माननीय पत्रकारों से भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।

Spread the love

जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही जनपद के समस्त सम्माननीय पत्रकारों से भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कराये जाने के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वंदना ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के सभागार में जनपद अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए सॉन्ग को जिलाधिकारी द्वारा लांच किया गया- *मैं भारत हूं, भारत है मुझमें,, मैं ताकत हूं, ताकत है मुझमें, मतदान करने जाएंगे भारत के लिए*

यह भी पढ़ें 👉  ₹8260 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से जुड़े मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित जनपद नोडल अधिकारी श्री प्रताप शाह ने कंट्रोल रूम के इंचार्ज को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की ट्रेनिंग होना अनिवार्य है, उनके द्वारा जानकारी देते समय असपष्ट जवाब न दे जाए। इसके साथ सभी नोडल अधिकारी शत प्रतिशत मतदान करने और लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करें।चुनाव के दौरान सभी मॉडल अधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखें और एक दूसरे की सहयोग करें। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और VVPAT का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी में सभी नोडल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही जनपद के समस्त सम्माननीय पत्रकारों से भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। प्रत्येक व्यक्ति को अपने मतदान का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील की है कि अपने अधिकार को जाने मतदान का महत्व पहचाने, आप मतदाता हैं, भारत के भाग्य विधाता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 25 साल: अब विकास और आत्मनिर्भरता की नई उड़ान — सीएम धामी

 

 

जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि उनके कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार कर लें और यह भी सुनिश्चित करने की कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में है या नहीं और किस विधानसभा से संबंधित हैं, प्रत्येक कर्मचारी का मतदान करना अवश्य है।सामान्य निर्वाचन- 2024 में सभी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत का रामगढ़ में निरीक्षण — वन पंचायत भूमि पर होटल निर्माण की जांच के आदेश

 

 

सभी विभागीय अधिकारियों मतदान के लिए अपने आस-पास के लोगों और कार्यालय में आने वाले आगंतुको को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने वाहनों पर वोट मेरा अधिकार पेपर/स्टीकर चस्पा किए गए । इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, उपनिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, सहायक नोडल अधिकारी एमसीसी/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहित समस्त नोडल अधिकारी/ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।