उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

डीआईजी कुमाऊं .डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने 16 इंस्पेक्टरों के किये तबादले।

Spread the love

डीआईजी कुमाऊं .डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने 16 इंस्पेक्टरों के किये तबादले।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

 

 

 

डीआईजी कुमाऊं .डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने एक ही जनपद में 3-4 साल पूरे कर चुके 16 इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा पर धामी का त्वरित एक्शन: राहत-बचाव कार्य में तेजी, जिलाधिकारी की सराहना

 

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र डीआईजी कुमाऊ डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने विगत 3 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात निरीक्षकों के विभिन्न जनपदों में ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए हैं। उपमहानिरीक्षक कुमाऊ ने 16 इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं जिसमें पांच इंस्पेक्टर उधम सिंह नगर जनपद से पहाड़ भेजे गए हैं। वहीं अल्मोड़ा जनपद के 5,पिथौरागढ़ के 3,बागेश्वर के 2 और जनपद नैनीताल के 1 निरीक्षक की तबादला सूची जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  स्यानाचट्टी झील से जल निकासी के प्रयास तेज़, सीएम धामी ने दिए सख़्त निर्देश

 

 

जनपद उधम सिंह नगर में तैनात – इंस्पेक्टर बसंती आर्या को अल्मोड़ा, विजेन्द्र शाह को पिथौरागढ़, जगदीश सिंह देउपा को अल्मोड़ा, प्रकाश सिंह दानू को नैनीताल, सलाउद्दीन को बागेश्वर भेजा गया है।