एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला सात महीने पहले हुई थी शादी मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव अजमत नगर में एक विवाहिता का शव रविवार की सुबह कमरे में पंखे के कुंडे में रस्सी से लटका मिला। पिता ने कार की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पति व सास-ससुर सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जैथरा थाना क्षेत्र के गांव मुईउददीनपुर बुढर्रा निवासी बिजेंद्र सिंह की बेटी कविता (21) का शव ससुराल गांव अजमत नगर में लटका मिला है। पिता ने बताया कि बेटी मई 2023 में उपेंद्र सिंह निवासी अजमत नगर के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति व अन्य ससुरालीजन बेटी को बिटारा कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। लेकिन मांग पूरी नहीं कर पाने की असमर्थता जताई गई। इसके बाद बेटी के ससुराल जाकर कई बार पति व सास-ससुर सहित अन्य को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रताड़नाएं कम नहीं हुईं।