उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिस सेवाओं की परख के लिए डॉयल 112 सेवा का आयोजन किया: शिकायतकर्ताओं से सुना गया फीडबैक”

Spread the love

“एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिस सेवाओं की परख के लिए डॉयल 112 सेवा का आयोजन किया: शिकायतकर्ताओं से सुना गया फीडबैक”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  क्यारी गांव में फिर लहराया नवीन सती का परचम, विनोद बुधानी को 20 वोटों से हराया🔸

 

आज प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा उत्तराखंड पुलिस डायल 112 सेवा के अंतर्गत नैनीताल पुलिस की प्रभाविकता और रिस्पॉन्स का जायजा लिया गया। बीते दिन 112 पर आए फोन कॉल के कॉलरों/शिकायतकर्ताओं से पुलिस कार्यवाही का फीडबैक भी लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबार्ड योजनाओं की समीक्षा को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित।

 

 

 

साथ ही जानता से अपील की गई कि किसी भी परेशानी अथवा शिकायत व महत्वपूर्ण सूचना के लिए तुरंत टोल फ्री नंबर 112 डॉयल करें। नैनीताल पुलिस सदैव 24*7 आपकी सेवा के लिए तत्पर है।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।

 

मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।