अलीगढ़ उत्तर प्रदेश क्राइम

बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल

Spread the love

बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल

रोशनी  –  प्रधान संपादक

अतरौली मार्ग पर गांव भुडिया-रामपुर के बीच हुई एक दुखद हादसे में दो बाइकें आमने-सामने टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में उपचार के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अब तक हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों को समर्थन प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैंहादसा शाम करीब सात बजे हुआ और उस वक्त रीना अपने बेटे के साथ बाइक से गांव औरेनी स्थित अपनी ननद के यहां से हाथरस के गांव इशेपुर लौट रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।

 

 

दूसरी बाइक पर सवार अरमान और उसके साथी छर्रा में एक शादी में शामिल होकर अतरौली लौट रहे थे। गांव भुडिया-रामपुर के बीच दोनों बाइकें टकरा गईं। गंभीर हालत में पांचों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने रीना, सचिन व अरमान को मृत घाेषित कर दिया। तयूब व अब्दुला को गंभीरावस्था में जेएन मेडीकल रेफर कर दिया।

हादसे में मरने वालों में रीना (40) पत्नी पप्पू, उनका पुत्र सचिन (18) निवासी गांव ईशेपुर हाथरस और दूसरी बाइक पर सवार अरमान (23) पुत्र शमशाद मोहल्ला ढेडी नीम ब्राहमणपुरी अतरौली के रहने वाले थे। घायलों में अब्दुल्ला (20) व तयूब (22)पुत्र अफजाल भी अतरौली के इसी मोहल्ले के रहने वाले हैं।सूचना से दोनों के परिवार के लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए। हादसे दो परिवारों में मातम मच गया। मां के साथ हादसे में जान गंवाने वाला सचिन सात बहनों का इकलौता भाई और सबसे छोटा था। अरमान अपने माता पिता के अलावा एक भाई व दो बहनों रोता बिलखता छोड़ गया। पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार